July 21, 2024

बेहद खतरनाक था टाइटन का विस्फोट, “उनके चिथड़े उड़ गए होंगे”!

titan-submarine-tragedy

दुनिया के सबसे चर्चित जहाज टाइटैनिक जिसके ऊपर एक फिल्म भी बन चुकी है उसको दिखाने के लिए गई पनडुब्बी टाइटन दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। यह पनडुब्बी रविवार से ही लापता थी।
उसके लापता होने के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके खोजबीन के लिए अभियान चलाया जा रहा था लेकिन 23 जून को इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सामने आई है|

पनडुब्बी में ब्लास्ट होने का संदेह

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक मलबे का 2 ढेर मिला है एक ढेर में टाइटन का पिछला हिस्सा मिला है वही दूसरे में इसका लैंडिंग फ्रेम मिला है इससे इस बात को बल मिलता है की पनडुब्बी में धमाका हुआ होगा
बचाओ अभियान में शामिल जांच एजेंसियां अब इस दुर्घटना के कारणों को समझने की कोशिश करेंगे तथा इस हादसे को कैसे आगे होने से रोका जा सकता है इसके लिए प्रयास किए जाएंगे
समाचार वेबसाइट बीबीसी हिंदी के अनुसार पनडुब्बी के मलबे को समुद्र के बाहर निकालने के बाद उसके एक-एक टुकड़े की जांच की जाएगी ।

तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रहे यू एस कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल जॉन मॉगर ने गुरुवार की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की  कि टाइटन  Catastrophic Implosion का शिकार हो गई है|

कटास्ट्रोफिक इम्प्लोजन

Catastrophic implosion सामान्य विस्फोट के विपरीत होता है सामान्य विस्फोट में विस्फोट के बाद फैलाव आता है जबकि कैटास्ट्रोफिक इंप्लॉजन में भारी दबाव के कारण कोई भी वस्तु सिकुड़ती चली जाती है और छोटे-छोटे टुकड़ों में बट जाती है

कौन थे टाइटन के यात्री

टाइटन पर सवार यात्रियों में ब्रिटिश पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद, उनके बेटे सुलेमान, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रांसीसी पर्यटक पॉल हेनरी नर्गियोलेट तथा ओशनगेट के सीईओ स्कॉट्सन रश सवार थे